प्रशिक्षण प्राप्त कर एक कुशल अमीन (सर्वेयर) बनें I
हमारे यहाँ से बहुत सारे छात्र एवं छात्राएँ प्रशिक्षण प्राप्त करके आज वह एक कुशल अमीन (सर्वेयर) बने हैं और अच्छे पैसे कमा रहें हैं I अमीन (सर्वेयर) की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है, कहीं भी जमीन की क्रय और विक्रय, बटवारा में अमीन की जरुरत पड़ती है I
बेरोजगार युवकों के लिए देहाती एवं शहरी क्षेत्रो में अमानत -संबंधी कार्य कर स्व -रोजगार की प्राप्ति I
अमानत प्रशिक्षण केंद्र आप सभी बेरोजगार युवकों के लिए ऐसा कार्य लाया है, जिससे आप देहाती एवं शहरी क्षेत्रों में अमानत – संबंधी कार्य कर स्व – रोजगार की प्राप्ति कर सकते हैं I
नक्सा बनाना, पुराना खता नं०, खेसर नं०, के आधार पर वंशावली बनाना I
हमारे यहाँ नक्सा बनाने की ट्रेनिंग, पुराना खता नं०, के आधार पर वंशावली बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है I इससे आपको अपनी जमीन की खता नं०, खेसरा नं०, नक्सा बनाने में कठिनाई उत्पन नहीं होगी और आप किसी ब्लॉक में क्रमचारी की जगह ले सकते हैं I