हमारे यहाँ विशेष आकर्षण में आभूषण बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे स्वर् आभूषण निर्माण तथा मरमत करने की ट्रेनिंग, चाँदी के आभूषण तथा मूर्ति एवं बर्तन की ट्रेनिंग, चमकीले तथा रंगीन पत्थर के आभूषण निर्माण की ट्रेनिंग, आर्टिफिशियल धातु के आकर्षक आभूषण बनाने की ट्रेनिंग एवं दुल्हन के विशेष आकर्षक में आभूषण बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे आप अपने आप को स्वावलंबी बना सके और पैसा कमा सके I